हम गोरखपुर आ रहे हैं...’बॉलीवुड सितारों के वीडियो संदेश जारी, देखें कौन-क्या बोला?

गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत सुरों और हास्य व्यंग्य से गुदगुदाने के लिए गोरखपुर की सरजमीं पर आने वाले सितारों ने अपना-अपना वीडियो संदेश जारी कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को गोरखपुर महोत्सव में पहुंचने की अपील की है। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक, अनुराधा पौडवाल और भोजपुरी लोकगायक भरत शर्मा व्यास ने वीडियो संदेश जारी किए।


सितारों ने डेढ़ मिनट के वीडियो में कहा कि ‘हम गोरखपुर आ रहे हैं। आप का भरपूर मनोरंजन करेंगे, फूल मस्ती होगी। हमें भी उत्सकुता है वहां आने की और अपने हुनर के प्रदर्शन की।’
सोनू निगम, अल्का याज्ञनिक और अनुराधा पौडवाल ने जहां दर्शकों को बॉलीवुड नाइट में शामिल होने का निमंत्रण दिया है, तो वहीं भरत शर्मा व्यास ने भोजपुरी नाइट का।


हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि गोरखपुर वालों को गुदगुदाने के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक नायाब व्यंग्य तैयार किए हैं। बता दें कि गोरखपुर महोत्सव के अंतर्गत 11 जनवरी को बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा। इसमें गायिका अल्का याज्ञनिक अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरती नजर आएंगी।


वहीं 12 जनवरी को लोकगायक भरत शर्मा व्यास भोजपुरी लोकगीतों से माटी की खुशबू बिखेरते नजर आएंगे। 13 जनवरी को एकबार फिर बॉलीवुड नाइट में सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल प्रस्तुति देंगी। इसी दिन हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव लोगों को अपने व्यंग्य प्रस्तुति से लोगों को गुदगुदाएंगे।