बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड मामले का आरोपी पति अमरचंद ने उसे मिली अंतरिम जमानत के दौरान पुलिस कस्टडी के 70 हजार रुपए वसूलने पर हाईकोर्ट में अर्जी दायर की। जस्टिस दिनेश मेहता ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए सीबीआई, जेल अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी। अमरचंद की ओर से अधिवक्ता यशपाल खिलेरी ने प्रार्थना पत्र पेश कर कोर्ट को बताया कि हाईकोर्ट ने गत 4 अक्टूबर को उसकी अंतरिम जमानत स्वीकार की थी। पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन ने आदेश नहीं होने के बावजूद पुलिस कस्टडी के नाम पर 70 हजार 495 रुपए वसूल लिए।
पुलिस कस्टडी के 70 हजार वसूलने पर सीबीआई से मांगा जवाब