नौकरी का झांसा दे ठगे 11.5 लाख, लौटाने का झांसा दे युवती से की ज्यादती

 जालोर से जोधपुर आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे भाई-बहन को कोचिंग देने वाले एक शातिर ने परीक्षा में पास करवाकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर साढ़े ग्यारह लाख रुपए हड़प लिए। जब पीड़िता ने रुपए लौटाने की बात की तो आरोपी उसे अपने कमरे पर ले गया और वहां उससे ज्यादती कर आपत्तिजनक हालत में फोटो-वीडियो बना लिए। बासनी पुलिस ने बताया कि जालोर जिले में रहने वाली एक युवती ने भोजासर के बरजासर निवासी महेश भादू के खिलाफ रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया कि वह अपने भाई के साथ जोधपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वर्ष 2017 से उसकी महेश भादू से जान पहचान थी। भादू ने युवती को सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में पास कराने और उसके भाई की एम्स में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। पुराने परिचित होने के नाते पीड़िता ने उस पर विश्वास कर लिया और उसकी बातों में आकर किश्तों में कुल साढ़े ग्यारह लाख रुपए उसे दे दिए। इसके बाद परीक्षाएं हुई, लेकिन दोनों का ही चयन नहीं हुआ। तब पीड़िता ने भादू से रुपए वापस मांगे। करीब डेढ़ साल तक झांसा देने के बाद एक बार उसने पीड़िता को बुलाया और अपनी बाइक पर बिठाकर खुद के कमरे पर ले गया। वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया और बेहोशी की हालत में उससे ज्यादती करते हुए की फोटो खींच वीडियो भी बना डाला।