भीनमाल के शख्स ने कपड़ा व्यापारियों से लाखों का माल लेकर की धोखाधड़ी

 व्यापारिक संगठन जोधपुर वस्त्र संघ की ओर से एक सदस्य ने भीनमाल निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ शहर के कई व्यापारियों से करीब ढाई लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है। सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि वस्त्र व्यापार संघ की ओर से सदस्य मसूरिया निवासी सुंदरलाल पुत्र भंवरलाल की ओर से कोर्ट में पेश इस्तगासा के आधार पर केस दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया कि वे कटला बाजार स्थित अचलनाथ मार्केट में कपड़ों की दलाली का काम करते हैं और आसपास के जिलों से आने वाले व्यापारियों को यहां के होलसेलर से माल दिलाते हैं। इनमें से कुछ को खुद की गारंटी पर उधार भी माल दिलाते हैं। इसी तरह उन्होंने भीनमाल के प्रागाराम घांची को भी शहर के कुछ व्यापारियों से माल दिलाया और उन व्यापारियों ने सुंदरलाल पर विश्वास करके माल उधार दिया।